36 साल का ये खिलाड़ी धोनी की तरह दिखा रहा कमाल, भारतीय टीम में शामिल करने की उठी मांग

आईपीएल 2022 में आरसीबी की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस सीजन में आरसीबी के लिए 36 साल का एक खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. ये खिलाड़ी टीम का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन गया है, जिसकी बल्लेबाजी देखकर फैंस इसे भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की, जो फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें देखकर लोगों को धोनी की याद आ जाती है. आरसीबी को इस साल दिनेश कार्तिक ने कई मैच जिता दिए हैं. हैदराबाद के विरुद्ध दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में 8 गेंदों में 30 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के भी लगाए. इस समय वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 11 मैचों में 244 रन बना चुके हैं.
सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है. जब से धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है, भारतीय टीम में फिनिशर की कमी बनी हुई है. टीम इंडिया को अभी तक कोई स्थाई फिनिशर नहीं मिल सका है. दिनेश कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए लगता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. वह 36 साल की उम्र में काफी फुर्तीले हैं.