IPL 2022 में बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बना 20 लाख का ये गेंदबाज, जमकर मचा रहा है तबाही

बीते रविवार को आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम ने दिल्ली पर 91 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस पूरे मैच में चेन्नई की टीम दिल्ली पर हावी नजर आई. चेन्नई के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी कातिलाना अंदाज में गेंदबाजी की. चेन्नई की जीत में 20 लाख के एक गेंदबाज ने योगदान दिया. इस सीजन यह खिलाड़ी दीपक चाहर की कमी पूरी कर रहा है.
चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 209 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को सीएसके के एक गेंदबाज ने नामुमकिन बना दिया. हम बात कर रहे हैं चेन्नई की गेंदबाजी के नए हीरो युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी की, जो कि इस बार अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं और जमकर धमाल मचा रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मुकेश चौधरी ने 3 रन देकर दो विकेट झटके. उन्होंने रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुकेश चौधरी मूल रूप से भीलवाड़ा के परदौड़ास के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. मुकेश चौधरी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. अब तक उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं और 13 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले मुकेश चौधरी चेन्नई की टीम की नेट बॉलर भी रहे. महेंद्र सिंह धोनी उनकी गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्हें खरीदा गया था. आईपीएल नीलामी में चेन्नई की टीम ने मुकेश चौधरी को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था.