ये 10.75 करोड़ी खिलाड़ी आईपीएल में कर रहा है चहल की तरह शानदार प्रदर्शन, हर कोई है हैरान

आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से खेलते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. लेकिन आईपीएल में एक और गेंदबाजों की जमकर धमाल मचा रहा है और इस गेंदबाज की तुलना यूज़वेंद्र चहल से की जाने लगी है.
हम बात कर रहे हैं लेग स्पिनर ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा की, जिनकी तारीफ आसीबी के निदेशक माइक हैसन ने भी की. वह लगातार टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ियों को आउट कर रहे हैं. हसारंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अब तक वह 21 विकेट ले चुके हैं. हसारंगा की तारीफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने भी की.
हसारंगा की तारीफ करते हुए आरसीबी के क्रिकेट निर्देशक माइक हैसन ने कहा- सीजन की शुरुआत से ही वह बड़े खिलाड़ियों को आउट कर रहे हैं. वो बीच में विकेट ले रहे हैं जिससे हमें मजबूती मिल रही है. वह वास्तव में हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं. चहल जैसे खिलाड़ी की जगह भरना बहुत ही मुश्किल था. क्योंकि वो आरसीबी में आइकन खिलाड़ी थे. बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और उस मैच में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.