IPL इतिहास में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये तीन बल्लेबाज

आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है. आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल में खेला जाने वाला हरमुकाबला बहुत ही रोमांचक होता है. पहली गेंद से आखिरी गेंद तक बल्लेबाज प्रहार करने की कोशिश करते हैं और हवाई शॉट खेलकर रन बनाना चाहते हैं. लेकिन आईपीएल में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे जिन्होंने बिना चौके-छक्के लगाए बड़ी पारियां खेली. आज हम आपको आईपीएल में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
नितिन सैनी
नितिन सैनी आईपीएल 2012 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. उन्होंने आईपीएल में केवल 10 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 140 रन बनाए .आईपीएल में नितिन सैनी ने 16 चौके लगाए .लेकिन वह अपने पूरे आईपीएल करियर में एक भी छक्का नहीं लगा सके.
माइकल क्लार्क
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क भी आईपीएल में की छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाए. वह आईपीएल के पांचवें सीजन में पुणे वॉरियर्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने छह मैचों में 98 रन बनाए. आईपीएल में क्लार्क ने 12 चौके लगाए. लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला.
कैलम फर्ग्यूसन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्ग्यूसन का अंतरराष्ट्रीय कैरियर बहुत ही छोटा रहा है. वह आईपीएल में भी कुछ खास नहीं कर पाए. आईपीएल 2011 और 12 में वह पुणे वॉरियर्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 9 मैच खेले और 98 रन बनाए. आईपीएल में फर्ग्यूसन ने 9 चौके लगाए. लेकिन वो एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हुए.