T20 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों ने खेली यादगार पारियां, जिन्हें आज भी याद करते हैं लोग

T20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का आयोजन 2007 में हुआ था और भारतीय टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. तब से लेकर अब तक ना जाने कितने T20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. लेकिन आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप में शानदार पारियां खेली और इन पारियों को लोग आज भी याद करते हैं.
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में 16 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने उस मैच में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए थे. उनकी यह पारी आज भी फैंस को याद है.
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 57 गेंदों में 117 रन बना डाले थे. अपनी पारी में उन्होंने 88 रन तो चौके-छक्के की मदद से बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 205 से ज्यादा कर रहा.
जो रूट
जो रूट इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2016 के T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 44 गेंदों में तूफानी 43 रन बना डाले थे. उस मुकाबले में जो रूट ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
हर्शल गिब्स
हर्शल गिब्स ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन की नाबाद पारी खेलकर धमाल मचा दिया था. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 14 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
विराट कोहली
विराट कोहली ने 2014 के T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए थे और खूब चौके-छक्के लगाए थे.