IPL के एक सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद गुमनाम हो गए ये खिलाड़ी, आज फैंस को नाम तक नहीं है याद

आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है. अब तक आईपीएल में 50 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले साल बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और उनको फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया. लेकिन इस सीजन वह खिलाड़ी बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हो रहे हैं. आज हम आपको आईपीएल के उन क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक सीजन बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन उसके बाद वह गुमनाम हो गए.
पॉल वल्थाटी
आईपीएल 2011 में भारतीय क्रिकेटर पॉल वल्थाटी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन 463 रन बनाए थे. एक मैच में उन्होंने सीएसके के खिलाफ 63 गेंदों में उनकी नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी. लेकिन अगले सीजन वह अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और आईपीएल से गुमनाम हो गए.
मानविंदर बिस्ला
मानविंदर बिस्ला आईपीएल का जाना-माना नाम रहे. उन्होंने आईपीएल 2012 में सीएसके के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. लोग उन्हें फ्यूचर स्टार कहते थे. लेकिन वह भी अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और गुमनाम हो गए. आज वह आईपीएल में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है.
राहुल शर्मा
लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 2011 में पुणे वारियर्स इंडिया के लिए बहुत ही शानदार खेल दिखाया था. जिसके बाद वो भारतीय टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वह अपने प्रदर्शन को निरंतर नहीं रख पाए और इसके बाद आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए.
सौरभ तिवारी
झारखंड के रहने वाले सौरभ तिवारी की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जाती थी. दोनों बड़े-बड़े छक्के मारने में माहिर थे. अपने पहले सीजन में सौरव तिवारी ने मुंबई इंडियंस के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसके बाद वह अपनी फॉर्म खो बैठे और हमेशा के लिए गुमनाम हो गए.