ये है साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी

फिल्म स्टार या कोई सपोर्ट्स पर्सन दुनिया में उनकी एक अलग ही छवि है. सोशल मीडिया पर इनको बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई. जिनमें फुटबॉल खेलने वाले खिलाड़ी ज्यादा थे. जबकि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी काफी पीछे रहे. हम आपको दुनिया के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई की है.
लियोन मेसी
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी मशहूर फुटबॉलर लियोन मेसी है, जिन्होंने 1 साल में 1005 करोड रुपए की कमाई की है.
लेब्रोन जेम्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स है, जिन्होंने 1 साल में 940 करोड रुपए की कमाई की है.
रोनाल्डो
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो आते हैं. जिन्होंने 1 साल में 890 करोड़ रुपये की कमाई की है.
नेमार
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मशहूर फुटबॉलर नेमार आते हैं. जिन्होंने 1 साल में 736 करोड रुपए की कमाई की.
स्टीफन करी
सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में बॉस्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने 1 साल में 720 करोड़ रुपए की कमाई की है.
जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ब्स द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में विराट कोहली इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जो कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं. एक साल में विराट कोहली की कमाई 262 करोड़ रुपए के आसपास रही.