ये हैं क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, एक ने बनाए 501* रन

क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना है. इस दौरान ना जाने कितने रिकॉर्ड बने और कितने रिकॉर्ड टूटे. क्रिकेट इतिहास में बहुत से ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने एक पारी में ही 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. आज हम आपको क्रिकेट इतिहास में 10 सबसे बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
ब्रायन लारा- ब्रायन लारा क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 1994 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा ने एक मैच में नाबाद 501 रन बनाए थे.
हनीफ मोहम्मद- हनीफ मोहम्मद सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. 1959 में उन्होंने एक मैच में 459 रन की पारी खेली थी.
डॉन ब्रैडमैन- ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर है. डॉन ब्रैडमैन 1930 में एक मैच में 452 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे.
बीबी निंबालकर- बीबी निंबालकर का नाम आपने बहुत कम सुना होगा. उन्होंने 1948 में एक मैच में नाबाद 443 रन बनाए थे.
डब्ल्यूएच पॉन्सफॉर्ड- डब्ल्यूएच पॉन्सफॉर्ड का नाम इस सूची में पांचवे नंबर पर आता है. 1927 में एक मैच में उन्होंने 437 रन और 1923 में एक मैच में उन्होंने 429 रन की पारी खेली था.
आफताब बलूच- आफताब बलूच का नाम इस सूची में छठवें नंबर पर आता है. 1974 में खेले गए मैच में उन्होंने 428 रन बनाए थे.
एसी मैक्लॉरेन- एसी मैक्लॉरेन का नाम इस सूची में सातवें नंबर पर है जिन्होंने 1895 में एक मैच में 424 रन बनाए थे.
ग्रीम हीक- ग्रीम हीक सूची में आठवें नंबर पर आते हैं जिन्होंने 1988 में नाबाद 405 रन की पारी खेली थी.
सैम नॉर्थईस्ट- सैम नॉर्थईस्ट नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने 2022 में एक मुकाबले में नाबाद 410 रन बनाए.
ब्रायन लारा- ब्रायन लारा का नाम सूची में दसवें नंबर पर आता है. 2004 में एक मैच में लारा ने नाबाद 400 रन की पारी खेली.