ये हैं विश्व के वो तीन गेंदबाज जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

हर क्रिकेटर के लिए डेब्यू मैच बेहद ही खास होता है. जब भी खिलाड़ी टीम में जगह पाने को इंतजार करता है और उसे मौका मिलता है डेब्यू करने का तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. हर क्रिकेटर अपने डेब्यू मैच को खास बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. आज हम आपको दुनिया के उन तीन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.
नरेंद्र हिरवानी
नरेंद्र हिरवानी भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज रहे, जिन्होंने 1988 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और उस मुकाबले में उन्होंने 33.5 ओवर में 136 रन देकर 16 विकेट चटकाए. इसमें उनके 6 मेडन ओवर भी शामिल थे.
बॉब मैसी
बॉब मैसी इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई साल तक क्रिकेट खेला. बॉब मैसी ने 1972 में एशेज सीरीज के दूसरे मैच से टेस्ट डेब्यू किया था और इंग्लैंड के विरुद्ध मुकाबले में उन्होंने 60.1 ओवर में 137 रन देकर 16 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 16 मेडन ओवर भी फेंके थे.
फ्रेड मार्टिन
फ्रेड मार्टिन इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 1890 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 27 ओवरों में 50 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में 30.2 ओवर में 52 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कुल मिलाकर 12 विकेट हासिल किए थे.