ये हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास की वो जोड़ियां जिन्होंने सबसे ज्यादा बार निभाई शतकीय साझेदारी, देखें लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट का खेल बहुत धैर्य का होता है. बल्लेबाजों को एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ती है. नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ती है. टेस्ट क्रिकेट में जब बल्लेबाज साझेदारी निभाते हैं, तभी टीम जीत हासिल कर पाती है. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास की उन जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाई.
मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग
मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग की जोड़ी इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैचों में साथ-साथ बल्लेबाजी की. इन दोनों के बीच टेस्ट में 16 बार शतकीय साझेदारी हुई. दोनों ने मिलकर 76 पारियों में 4765 रन बनाए.
महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा
महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं. दोनों ने लंबे समय तक श्रीलंकाई टीम के लिए एक साथ बल्लेबाजी की. इन दोनों के बीच टेस्ट में 19 बार शतकीय साझेदारी हुई और 6554 रन बनाए.
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को आपने बहुत से मैचों में एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखा होगा. इन दोनों की जोड़ी काफी हिट रही. इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 143 बार एक साथ बल्लेबाजी की और इस दौरान 6920 रन बनाए. इन दोनों के बीच टेस्ट में 20 बार शतकीय साझेदारी हुई.