ये हैं वो 5 बेहतरीन तेज गेंदबाज, जिन्होंने कभी मैदान पर बल्लेबाजों से नहीं की बहस

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. लेकिन कई बार मैदान पर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसने क्रिकेट को शर्मसार किया है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो मैदान पर कभी भी दूसरे खिलाड़ियों के साथ बहसबाजी करते हुए नजर नहीं आते हैं. आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे ही तेज गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कभी भी मैदान पर बल्लेबाजों से नोकझोंक नहीं की.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर हमेशा मैदान पर शांत ही नजर आते हैं. मैदान पर जब बल्लेबाज उनकी धुनाई करते हैं, तब भी वह खुद को शांत रखते हैं और कभी भी बल्लेबाजों को स्लेज नहीं करते.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट काफी खुशमिजाज अंदाज के हैं और मैदान पर भी अपना आपा नहीं खोते हैं. ट्रेंट बोल्ट कभी भी बल्लेबाजों के साथ मैदान पर बहसबाजी नहीं करते हैं. वह शांत ही रहना पसंद करते हैं.
जवागल श्रीनाथ
भारत के दिग्गज क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ शानदार गेंदबाजी करते थे. कई बार ऐसा हुआ जब फील्डरों ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ा. लेकिन तब भी उन्होंने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया और ना ही कभी बल्लेबाजों को स्लेज किया.
शॉन पोलॉक
शॉन पोलॉक बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं जिनका हर कोई सम्मान करता है. दक्षिण अफ्रीका के लिए कई साल तक क्रिकेट खेलने के बावजूद उन्हें मैदान पर कभी किसी बल्लेबाज के साथ झगड़ा करते हुए नहीं देखा गया.
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनकी गेंदों का सामना करने से बल्लेबाज डरते थे. मलिंगा अपने खतरनाक बॉलिंग एक्शन को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन कभी मैदान पर उन्होंने बल्लेबाजों के साथ बहसबाजी नहीं की.