ये हैं वो 4 टीमें जिनके खिलाफ रोहित शर्मा वनडे में नहीं लगा पाए हैं अब तक एक भी शतक

वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा के नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज है. उनके बल्लेबाजी आंकड़े शानदार हैं. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में कई ऐसी पारियां खेली, जो इतिहास में दर्ज हो गई. रोहित ने वनडे में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं. लेकिन कुछ ऐसी टीमें है, जिनके खिलाफ आज तक रोहित शर्मा वनडे में कोई भी शतक नहीं लगा सके हैं.
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम धीरे-धीरे काफी सफल हो रही है. इस टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने काफी मैच खेले हैं, जिनमें 2 वनडे में भी शामिल हैं. हालांकि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में अब तक एक भी शतक नहीं जड़ सके हैं.
हांगकांग
हांगकांग के खिलाफ भी रोहित शर्मा दो ही वनडे मैच खेल पाए हैं. एक मैच उन्होंने 2008 के एशिया कप में और एक मैच 2018 में खेला था. लेकिन दोनों मैचों में उन्होंने कोई शतकीय पारी नहीं खेली थी.
आयरलैंड
आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 2007 में एक मैच खेला था, जो उनका डेब्यू मैच था. उस मुकाबले में भी रोहित ने कोई शतक नहीं लगाया था. इसके अलावा रोहित ने 2015 में आयरलैंड के विरुद्ध एक मैच खेला था, जिसमें 66 रन बनाए थे.
यूएई
यूएई के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक वनडे मैच खेला था, जिसमें वह शतक नहीं लगा पाए थे. उस मुकाबले में उन्होंने 57 रन की नाबाद पारी खेली थी.