इन 6 फील्डरों ने किए है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खिलाड़ी को हर मौके पर तैयार रहना होता है. फील्डिंग के दौरान तो खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. अगर किसी टीम को जीत हासिल करनी है तो उसको अपनी फील्डिंग भी बेहतरीन रखनी होती है. क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फील्डर रहे जिन्होंने मुश्किल से मुश्किल कैच आसानी से पकड़ लिए. आज हम आपको विश्व क्रिकेट के उन 6 बेहतरीन फील्डरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन आउट किए हैं.
रिकी पोंटिंग
इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का आता है. जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 560 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है और इस दौरान उन्होंने 80 रन आउट किए है.
जोंटी रोड्स
इस लिस्ट में दूसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स का है. जिन्होंने अपने 11 साल लंबे क्रिकेट करियर में 297 मैच खेलेऔर इस दौरान 68 रन आउट भी किए.
सनथ जयसूर्या
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 586 मैच खेले और इस दौरान फील्डिंग करते हुए उन्होंने 63 खिलाड़ियों को रनआउट किया.
तिलकरत्ने दिलशान
इस लिस्ट में एक और श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान का नाम भी शामिल है जिन्होंने 422 मैच खेले और इस दौरान 57 रन आउट किए .
स्टीव वॉ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 493 मैच खेले और इस दौरान 48 रन आउट किए.
युवराज सिंह
इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह है जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 493 मैच खेले और 46 खिलाड़ियों को रन आउट किया.