एशिया कप में इन 5 खिलाड़ियों को मौका मिलना है पक्का, वेस्टइंडीज सीरीज से हो गया सब साफ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. एशिया कप में भी इन पांचों खिलाड़ियों को मौका मिलना तय हैं. यह खिलाड़ी कुछ ही गेदों में मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं.
सूर्यकुमार यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतरे. उन्होंने T20 मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. इस मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी देखकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज भी हैरान रह गए.
जसप्रीत बुमराह
वेस्टइंडीज दौरे से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. लेकिन एशिया कप में उनका खेलना पूरी तरह से तय है.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक पर है. लेकिन एशिया कप में मोहम्मद शमी को मौका दिया जाना तय है.
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में 3 साल बाद जगह बनाई और वह मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. जब भी कार्तिक फॉर्म में होते हैं वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं.
ऋषभ पंत
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना एशिया कप में खेलना बिल्कुल तय हैं. ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में विकेटकीपिंग करते हैं और वह मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.