IPL 2022 का हिस्सा है एक ही परिवार की ये 5 जोड़ियां, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

आईपीएल विश्व का सबसे बड़ी और प्रसिद्ध T20 लीग है. आईपीएल में हर साल सैकड़ों लोग शामिल होते हैं. आईपीएल में कई भाइयों की जोड़ियां भी खेलते हुए नजर आ चुकी है. लेकिन आज हम आपको आईपीएल 2022 की उन जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि एक ही परिवार का हिस्सा है .
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या गुजरात की ओर से खेल रहे हैं. जबकि क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा है. दोनों क्रिकेटर सगे भाई हैं.
अनमोलप्रीत सिंह और प्रभुसिमरन सिंह
इन दोनों भाइयों की जोड़ियों के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा. यह दोनों क्रिकेटर चचेरे भाई हैं. अनमोलप्रीत सिंह आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. जबकि प्रभुसिमरन सिंह पंजाब का हिस्सा है.
सचिन तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के मेंटर है. जबकि अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं, यह दोनों पिता-पुत्र हैं.
मार्को जानसेन और डुआन जानसेन
आईपीएल 2022 में हैदराबाद के लिए खेलने वाले मार्को जानसेन और मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज डुआन जानसेन भाई-भाई हैं .
माइकल हसी और डेविड हसी
आईपीएल 2022 में माइकल हसी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जबकि उनके भाई डेविड हसी कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर है.