T20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है ये 4 परेशानियां, कप्तान को जल्द निकालना होगा इसका हल

इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम सही संयोजन की तलाश कर रही है. टीम इंडिया मैदान पसीना बहा रही है. लेकिन T20 वर्ल्ड कप टीम का चुनाव करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. कप्तान रोहित शर्मा के लिए कई बड़ी परेशानियां हैं, जिनका हल जल्द से जल्द ढूंढना होगा.
पहली समस्या
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ कई खिलाड़ी खिलाड़ी ओपनिंग कर चुके हैं. लेकिन वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है. T20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ओपनर की तलाश करनी होगी और बैकअप ओपनर का भी विकल्प रखना होगा.
दूसरी समस्या
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय विराट कोहली की फॉर्म है. विराट कोहली हमेशा से ही भारतीय टीम के मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी रहे हैं. लेकिन वर्तमान में वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. यदि विराट कोहली फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो भारतीय टीम को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
तीसरी परेशानी
भारतीय टीम में अचानक से स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की एंट्री से स्पिनर की परेशानियां बढ़ गई है. रविंद्र जडेजा की जगह पक्की है. लेकिन दूसरे स्पिनर के लिए अश्विन और चहल के बीच टक्कर है. इस समस्या का समाधान भी रोहित को जल्द से जल्द निकालना होगा.
चौथी परेशानी
T20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह के साथ भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजीकरेंगे. जबकि बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खेलेंगे. लेकिन तीसरा गेंदबाज कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है. तीसरे गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षल पटेल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है.