मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 3 धाकड़ गेंदबाज, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल

मुथैया मुरलीधरन विश्व के शानदार गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. सालों से उनका यह रिकॉर्ड अभी तक बरकरार है. लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो मुथैया मुरलीधरन के 800 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं.
जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं, जो 39 साल के हो चुके हैं और 170 टेस्ट मैचों में 646 विकेट ले चुके हैं. जेम्स एंडरसन अगर इस तरह से प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड 153 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 541 विकेट चटकाए हैं. वह अभी 35 साल के हैं और अगर इसी तरह से वह फिट रहते हैं तो मुथैया मुरलीधरन का 800 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए बड़ी बात नहीं होगी.
रविचंद्रन अश्विन
भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. अश्विन भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट ले चुके हैं. अभी भी अश्विन काफी फिट है और उन्हें देखकर लगता है कि वह 5 साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो उनको मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.