ये 3 भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा थे टैलेंटेड, लेकिन वक्त से पहले ही खत्म हो गया करियर

समय-समय पर भारतीय टीम में नए-नए युवा खिलाड़ियों की एंट्री होती रहती है. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कि शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हैं और बाद में गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में भी तीन ऐसे घातक तेज गेंदबाज रहे जिनका शुरुआती करियर बहुत ही शानदार रहा. लेकिन बाद में वो फ्लॉप हो गए. यदि इन गेंदबाजों को और भी ज्यादा मौके मिलते तो वह जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक होते. आइए जानते हैं उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में-
इरफान पठान
2004 में इरफान पठान ने बहुत ही खतरनाक तरीके से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में उनकी गेंदबाजी में गजब की थी. 2004 में आईसीसी की तरफ से उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी दिया गया था. इरफान पठान इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहले ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. लेकिन इरफान पठान को भारतीय टीम में वह मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे.
आरपी सिंह
आरपी सिंह उन भारतीय तेज गेंदबाजों में शामिल है जो कि अच्छी शुरुआत के बाद गायब हो गए. आरपी सिंह ने भारतीय टीम को 2007 का T20 वर्ल्ड कप भूमिका निभाई थी. लेकिन वक्त के साथ वह अपनी लय खोते गए और काफी महंगे साबित होने लगे.
मोहित शर्मा
साल 2013 में मोहित शर्मा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. करियर की शुरुआत में मोहित शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. वह अपनी शानदार स्विंग और स्लोअर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान करते थे. लेकिन 2015 के बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगी और जल्द ही उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.