इन 3 भारतीय ओपनर बल्लेबाजों ने एशिया के बाहर लगाए हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक

टेस्ट क्रिकेट का सबसे लंबा और धीमा प्रारूप है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज को मुश्किल परिस्थितियों में आजमाने का मौका मिलता है. वो तो हमेशा ही एशियाई बल्लेबाजों संघर्ष करते हुए देखा जाता है. विदेशी पिचों पर एशियाई बल्लेबाजों को बहुत ही ज्यादा मुश्किलें होती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे एशियाई बल्लेबाज रहे जिन्होंने विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन किया. आज हम आपको उन तीन भारतीय ओपनर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एशिया के बाहर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में पहला नाम भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का आता है. सुनील गावस्कर बिना किसी सुरक्षा के तेज गेंदबाजों का सामना करते थे. गावस्कर ऐसे पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रनों का आंकड़ा पार किया था. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एशिया के बाहर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एशिया के बाहर खेली गई 81 टेस्ट पारियों में कुल मिलाकर 15 शतक ठोके थे.
केएल राहुल
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का आता है. राहुल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अब तक विदेशों में कई शतकीय पारियां खेली हैं. वो एशिया के बाहर 22 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 5 शतक लगा चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. बतौर ओपनर बल्लेबाज सहवाग ने एशिया के बाहर 59 पारियां खेली और कुल मिलाकर 4 शतक लगाए.