बहुत गुस्सैल हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, खुद को खेल से भी बड़ा समझने लगते हैं कभी-कभी

खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के अंदर गुस्सा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. नहीं तो मैदान का माहौल खराब होता है. हालांकि कई बार क्रिकेट के खेल में ऐसा देखने को मिलता है, जब खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं. ऐसे ही 3 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जो बहुत गुस्सैल स्वभाव के हैं और कई बार तो इनको इतना गुस्सा आ जाता है कि ये खुद को खेल से भी बड़ा समझने लगते हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन उनका गुस्सा भी बहुत खतरनाक होता है. हार्दिक को हाल ही में टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है. कई बार गुस्से की वजह से हार्दिक मैदान पर अपना आपा खो बैठते हैं. हार्दिक पांड्या का करियर एक समय तो खत्म होता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी कर ली है.
कुणाल पांड्या
कुणाल पांड्या का भी मैदान पर खिलाड़ियों से विवाद होता रहता है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कुणाल पांड्या ने अपने साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा को काफी कुछ कह दिया था, जिस वजह से क्रिकेटर ने टीम छोड़ दी थी और उन्होंने कुणाल पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह भारत के दिग्गज क्रिकेटर हैं, जो गुस्सैल स्वभाव के रहे हैं. कई बार यह भी कहते हुए सुना गया कि हरभजन को अपने खेल पर बहुत घमंड था और इस वजह से उनकी अक्सर खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बहस भी हो जाती थी.