पिछले T20 वर्ल्ड कप की हार का खामियाजा भुगत रहे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, टीम में नहीं मिल रही जगह

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ज्यादातर खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन कुछ स्थानों के लिए अभी खिलाड़ियों का चयन होना बाकी रह गया है. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में बहुत ही खराब रहा था. टीम इंडिया पहले दौर से ही बाहर हो गई थी और सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना सकी थी.
पिछले T20 वर्ल्ड कप की हार का सबसे ज्यादा नुकसान तो दो भारतीय खिलाड़ियों को हुआ. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि नए खिलाड़ियों को सोच समझकर मौका दिया जाए. उन्होंने कहा कि उमरान मलिक एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उनको जल्द मौका मिलने वाला है. वो T20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं, इसका तो पता नहीं है. लेकिन उनको डेब्यू का मौका तो जरूर मिल जाएगा. मुझे लगता है कि जब तक वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होगा वह भारत के लिए कम से कम पांच मैच जरूर खेल चुके होंगे.
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के हक में नतीजा नहीं गया तो आपको फिर एकदम से टीम से बाहर कर दिया जाएगा. ऐसा ही कुछ वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर के साथ भी हुआ था, जिन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था. लेकिन वह अब कहीं भी नहीं है और टीम इंडिया में जगह बनाने के आसपास भी नजर नहीं आ रहे. ऐसे में आप बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ इस तरह का बर्ताव किया जाए.