ऋषभ पंत के T20 वर्ल्ड कप में खेलने की कोई गारंटी नहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने बयान से मचाई खलबली

ऋषभ पंत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज बतौर कप्तान तो ठीक-ठाक रही. लेकिन खिलाड़ी के रूप में उनके ऊपर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में 29, 5, 6 और 17 रन ही बना सके. आखिरी मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. हर मैच में वह लगभग एक ही तरह से आउट हुए.
ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठने लगे हैं, जिसको लेकर अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी अपनी चिंता जाहिर की. उनका कहना है कि पंत अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि गेंदबाजों ने उन्हें आउट करने के लिए एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया है. ऋषभ पंत को लेकर तो आशीष नेहरा ने यह भी कहा कि उनके T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने की भी कोई गारंटी नहीं है. उनके विकल्प के रूप में तीन खिलाड़ी पहले से ही मौजूद हैं.
नेहरा ने कहा- T20 वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है और अभी कोई मुहर नहीं लगी है जो यह कहे कि पंत निश्चित रूप से टी-20 विश्व कप खेलेंगे. वह चोटिल हो सकते हैं. हमारे पास टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बहुत सारे मैच है. एशिया कप भी है. पंत के बारे में अच्छी बात यह है कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. बाकी खिलाड़ी केवल T20 इंटरनेशनल खेलते हैं. पंत के विकल्प के रूप में आशीष नेहरा ने संजू सैमसन, ईशान किशन और दिनेश कार्तिक को चुना.