कभी 117 किलो था इस खिलाड़ी का वजन, अब आईपीएल में मचा रहा है धमाल, प्रदर्शन से हर कोई हैरान

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स आरसीबी के विरुद्ध मैच में इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. इस जीत में चेन्नई के के 21 साल के स्पिनर का बड़ा योगदान रहा था, जिसने बेंगलुरु के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ये खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार खेल रहा है. लेकिन इसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है.
एक समय इस खिलाड़ी का वजन 117 किलो हुआ करता था. लेकिन अब य खिलाड़ी आईपीएल में स्टार बन चुका है. हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई स्पिनर महेश दीक्षाना की, जो पहले 100 किलो से ज्यादा वजन के थे. लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपना वजन कम किया. फिर श्रीलंकाई टीम में जगह बनाई और अब वह आईपीएल में भी खेल रहे हैं.
हाल ही में महेश दीक्षाना ने बताया कि उनका वजन जब 117 किलो था तो उन्हें काफी दिक्कत होती थी. उन्होंने 2020 में सब कुछ पीछे छोड़ दिया और अपनी फिटनेस पर काम शुरू किया. काफी मेहनत के बाद उन्होंने अपना वजन कम किया और फिर श्रीलंकाई टीम में जगह बनाई. पिछले सीजन महेश दीक्षाना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका में थे. लेकिन अब वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. अब तक महेश दीक्षाना 50 टी-20 मैचों की 49 पारियों में 55 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2022 में 8 मैचों में उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं.