वो तीन भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने बनाए हैं टी-20 की पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि T20 फॉर्मेट में भी कमाल कर रही है. भारतीय टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया. आज हम आपको पहली तीन टी-20 इंटरनेशनल पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं जिन्होंने अपनी पहली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 139 रन बनाए.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर पूर्व ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में पहली तीन अंतरराष्ट्रीय T20 पारियों में 109 रन बनाए थे.
सुरेश रैना
इस लिस्ट में सुरेश रैना तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. सुरेश रैना ने अपने करियर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 की पहली तीन पारियों में 99 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा
भारतीय T20 टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने अपने करियर में पहली तीन अंतरराष्ट्रीय T20 पारियों में 88 रन बनाए.
मंदीप शर्मा
मंदीप शर्मा इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं जिन्होंने पहली 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 पारियों में 87 रन बनाए.