इस भारतीय दिग्गज का 21 सालों से नहीं टूटा है रिकॉर्ड, लगाया था सबसे तेज अर्धशतक

क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट T20 क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाज लंबे-लंबे चौके-छक्के लगाते हैं और गेंदबाजों के ऊपर हावी नजर आते हैं. बल्लेबाज हर गेंद पर ही बड़े शॉट खेलने की कोशिश में रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड 21 सालों से दर्ज है जो अभी तक नहीं टूटा है.
यह रिकॉर्ड अजीत अगरकर ने बनाया था. अजीत आगरकर ने यह कमाल 2000 में जिंबाब्वे के विरुद्ध राजकोट में खेले गए वनडे मैच में किया था. उन्होंने 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था और कपिल देव का 22 गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला था. बता दें कि जिंबाब्वे की टीम ने 2000 में भारत का दौरा किया था और उस समय सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला गया था.
सीरीज पर भारतीय टीम पहले ही कब्जा कर चुकी थी और आखिरी मैच को टीम इंडिया ने जीत लिया और सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली थी. उस मुकाबले में अजीत अगरकर 25 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे. उन्होंने उस मुकाबले में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेली थी और 4 छक्के और 7 चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.