पंत की वजह से चमका जिस खिलाड़ी का करियर, अब वही T20 वर्ल्ड कप टीम से कर सकता है उनकी छुट्टी

ऋषभ पंत भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनको भविष्य के स्टार क्रिकेटर के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन इस समय ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म को लेकर दिग्गज क्रिकेटर अब सवाल उठाने लगे हैं. अब तो यह भी चर्चा होने लगी है कि ऋषभ पंत को T20 वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह है वो खिलाड़ी, जिसकी किस्मत ऋषभ पंत की वजह से चमकी. लेकिन अब यही खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप टीम से ऋषभ पंत की छुट्टी कर सकता है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश कार्तिक को 3 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20 टीम में शामिल किया गया. इस सीरीज में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. पंत ने अपनी कप्तानी में दिनेश कार्तिक को सभी पांचों मैचों में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया और दिनेश कार्तिक ने खूब धमाल में मचाया.
हालांकि सीरीज में ऋषभ पंत बुरी तरह से फ्लॉप रहे. दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. ऐसे में दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. हाल ही में एक दिग्गज क्रिकेटर ने यह भी बयान दिया कि दिनेश कार्तिक को अगर टीम इंडिया में T20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता है तो ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो सकती है.