जिस खिलाड़ी के लिए CSK ने 3.30 करोड़ से ज्यादा खर्च करना नहीं समझा उचित, उसी ने कर दिया माही की टीम का बंटाधार, कर रहा बड़े-बड़े शिकार

पिछले सीजन की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पिछले साल चेन्नई की टीम को जिताने में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड का महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उन्होंने चेन्नई की ओर से नौ मैच खेले और 11 विकेट चटकाए थे. लेकिन इस सीजन चेन्नई की टीम ने जॉश हेजलवुड को अपने साथ जोड़ने की ज्यादा कोशिश नहीं की.
उन्होंने मेगा नीलामी में जॉश हेजलवुड पर बोली लगाई.लेकिन बोली 3.20 करोड़ से ज्यादा आगे नहीं गई और आरसीबी की टीम ने बाजी मार ली. आरसीबी ने हेजलवुड को 7.10 करोड़ में खरीद लिया. इस साल हेजलवुड बहुत ही कमाल की गेंदबाजी कर रहे है और बड़ी-बड़ी खिलाड़ियों का शिकार कर रहे है.
बीते बुधवार को चेन्नई की टीम को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हेजलवुड ने बहुत ही शानदार और किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में महज 19 रन खर्च किए और 1 विकेट भी हासिल किया. इस सीजन हेजलवुड का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है. यदि उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने ज्यादातर बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है. इस सीजन हेजलवुड ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के विरूद्ध खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके थे.