लंबे समय से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रही है इन तीन भाइयों की जोड़ियां

भारतीय क्रिकेट टीम में कई भाइयों की जोड़ियों ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला और खूब धमाल भी मचाया. पांड्या ब्रदर्स, पठान ब्रदर्स और चाहर ब्रदर्स भी एक साथ खेल चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कुछ भाइयों की जोड़ियां अभी भी इंतजार कर रही हैं. आज हम आपको ऐसी तीन भाइयों की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है.
सक्सेना ब्रदर्स
केरल की ओर से खेलने वाले सक्सेना ब्रदर को भारतीय टीम में डेब्यू का इंतजार है. जलज सक्सेना ने घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अभी तक उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. उन्होंने 123 फर्स्ट क्लास में खेले हैं और 6344 रन बनाए हैं और 347 विकेट भी झटके हैं. जलज के बड़े भाई जतिन सक्सेना भी घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
सिंह ब्रदर्स
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे अनमोलप्रीत सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहे सिंह ब्रदर्स की पैदाइश और परवरिश एक ही छत के नीचे हुई. दोनों भाई पंजाब के लिए एक साथ क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन आईपीएल में वह अलग-अलग टीमों का हिस्सा खेले. लेकिन बड़ा सवाल यह है क्या यह दोनों भाई भारतीय टीम में एक साथ खेल पाएंगे. आईपीएल में भी दोनों को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं.
धवन ब्रदर्स
घरेलू क्रिकेट में धवन ब्रदर ऋषि धवन और राघव धवन की जोड़ी बहुत ही शानदार है. लेकिन इनको अभी तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. ऋषि धवन को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला. लेकिन उनके बड़े भाई राघव धवन अब तक भारतीय टीम में एंट्री नहीं ले पाए हैं. ऋषि धवन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया में डेब्यू किया था. लेकिन वह शानदार खेल दिखाने में नाकामयाब रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों भाइयों को कभी एक साथ टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.