दुनिया का एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज जिसने किया है टेस्ट की एक पारी में शतक लगाने के साथ 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल

अगर कोई खिलाड़ी मैच में शतक लगाए और विकेट भी चटकाए तो इससे बढ़कर और क्या हो सकता है. ऑलराउंडर खिलाड़ी इसी वजह से महत्वपूर्ण होते हैं. आज हम आपको दुनिया के उस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में तीन बार टेस्ट की एक पारी में शतक के साथ 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कमाल किया. आइए जानते हैं कौन है वो विकेटकीपर बल्लेबाज.
वो विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के बीजे वॉटलिंग हैं, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. बीजे वाटलिंग ने अपना आखिरी मुकाबल पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के रूप में भारत के खिलाफ खेला था. बीजे वाटलिंग ने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए.
बीजे वाटलिंग ने 2014 में भारत के विरुद्ध खेले गए मैच में पहली पारी में 124 रन बनाए थे और पांच बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके बाद उन्होंने 2015 में श्रीलंका के विरुद्ध मैच में नाबाद 142 रन की पारी खेली और 4 कैच के साथ एक स्टंपिंग की. 2019 में उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए मैच में एक पारी में नाबाद 105 रन जड़े थे और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार किया था. यह कमाल करने वाले वह दुनिया के इकलौते विकेटकीपर हैं. उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.