भारत का इकलौता खिलाड़ी जिसने किया है ICC विश्व कप और टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कारनामा

किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना बहुत ही बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात होती है. लेकिन अगर यह शतक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगाया जाए तो यह बहुत ही ज्यादा खास हो जाता है. लेकिन आज हम आपको भारत के उस बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने केवल आईसीसी वनडे विश्वकप में ही नहीं, बल्कि T20 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाने का कमाल किया है.
वह भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि सुरेश रैना ही हैं. सुरेश रैना ना केवल मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि वह बहुत ही बेहतरीन फील्डर भी रहे हैं. सुरेश रैना ने अपने टेस्ट डेब्यू में भी शतक लगाया था. सुरेश रैना भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे विश्व कप में शतक लगाया और टी-20 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाया था.
सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भी पहले भारतीय बल्लेबाज बने. बाद में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाकर रैना की बराबरी कर ली. सुरेश रैना अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेलते हैं. लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. रैना आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज भी सुरेश रैना ही थे, जिन्हें लोग मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं.