विश्व क्रिकेट का एकमात्र गेंदबाज जिसने किया है सबसे ज्यादा बार 99 के स्कोर पर बल्लेबाज को किया है आउट

क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज की तरह गेंदबाज की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. गेंदबाज एक ही ओवर में मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखता है. आज हम आपको दुनिया के उस गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाज को 99 के स्कोर पर आउट किया है. आइए जानते हैं आखिर कौन है वो गेंदबाज.
हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज रवि रामपॉल हैं. रवि रामपॉल दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीन बल्लेबाजों को 99 के स्कोर पर आउट करने का कमाल किया है. पहली बार रवि रामपॉल ने 2013 में विराट कोहली को 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया था. इसके बाद उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के जोस बटलर 99 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था और उन्हें शतक पूरा नहीं करने दिया था.
2015 में रवि रामपॉल ने तीसरी बार यह कमाल किया था. उन्होंने कोलंबो वनडे में ब्रेथवेट के हाथों कुशल परेरा को कैच आउट कराया था. कुशल परेरा उस समय 99 रन पर खेल रहे थे और वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए. रवि रामपॉल ने 18 टेस्ट मैचों में 49 विकेट चटकाए. जबकि 92 वनडे मैचों में उन्होंने 117 बल्लेबाजों को आउट किया और T20 में उन्होंने 27 मैचों में 31 विकेट हासिल किए.