दुनिया का इकलौता गेंदबाज जिसने एक ही मैदान पर दो टेस्ट मैच में दो हैट्रिक लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया में बहुत कम ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने क्रिकेट मैच में हैट्रिक लेने का कमाल किया है. टी20 और वनडे फॉर्मेट की अपेक्षा टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है, जिसने 2 साल के अंदर दो हैट्रिक ली थीं. उस गेंदबाज का नाम है ह्यू ट्रंबल. वह टेस्ट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे. बाद में वसीम अकरम और टीजे मैथ्यूज ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर ह्यू ट्रंबल ने सबसे पहले 1901-02 में लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद 1903-04 में उन्होंने फिर से यह कारनामा दोहराया था. उन्होंने यह कमाल दोनों बार मेलबर्न के मैदान पर ही किया था. ह्यू ट्रंबल बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज भी थे. उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 शतक भी लगाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 1899 में दौरे पर गई थी, तब ह्यू ट्रंबल दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन फिर वह टेस्ट में ओपनिंग करने लगे. उन्होंने इस दौरे पर 100 विकेट और 1000 रन बनाए थे. अपने करियर में ह्यू ट्रंबल ने 32 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 851 रन बनाए और 141 विकेट चटकाए. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 213 मैचों में उन्होंने 5395 रन बनाए और 929 विकेट चटकाए. ह्यू ट्रंबल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 39 रन देकर 9 विकेट भी लिए थे. 1939 में उनका निधन हो गया.