दुनिया का वो एकमात्र बल्लेबाज, जिसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े 199 शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर से ज्यादा शतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं लगा पाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज ने लगाए. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बता देते हैं.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड जैक हॉब्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने इंग्लैंड की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए 199 शतक जड़े. जैक हॉब्स ने 834 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 61760 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में 3 टीमों के लिए क्रिकेट खेला और 199 शतक लगाए. इसके अलावा उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया था.
1908 में जैक हॉब्स ने इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैक हॉब्स ने पहली पारी में आठ चौकों की मदद से 83 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 रन बनाए थे. जैक हॉब्स ने इंग्लैंड के लिए 61 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले, जिसमें 5410 रन बनाए और 15 शतक लगाए.