दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज जिसने 10 सालों के अंदर ही टेस्ट क्रिकेट में बना डाले 10,000 रन

टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छूने वाले बहुत कम ही बल्लेबाज हुए हैं. इस लिस्ट में अब तक केवल 14 बल्लेबाजों का नाम शामिल हो सका है. भारत के भी कुछ बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के उस क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसने टेस्ट में अपने 10,000 रन डेब्यू के 10 साल पूरा होने से पहले ही बना डाले. इस बल्लेबाज से पहले यह कमाल कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट की, जो अब एक बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जो रूट ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए और वह डेब्यू के बाद 218 पारियों में 10 सालों से भी कम समय में टेस्ट में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. महज 9 साल 171 दिन के अंदर जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा छू लिया.
जबकि इससे पहले एलिस्टर कुक के नाम टेस्ट में सबसे कम समय में 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 10 साल 87 दिन में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर आते हैं. राहुल द्रविड़ ने डेब्यू के 11 साल 280 दिन के भीतर 10 हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छू लिया था.