एशिया के बाहर पांच शतक जड़ने वाला इकलौता भारतीय विकेटकीपर, धोनी भी नहीं कर पाए ये कमाल

एशिया के बाहर जाकर शतक लगाना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती होती है. लेकिन बहुत से भारतीय खिलाड़ी इस कारनामे को कर चुके हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार एशिया के बाहर शतक जड़े हैं. आज हम आपको भारत के उस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में बता रहे हैं, जिसने एशिया के बाहर जाकर पांच-पांच शतक लगाए हैं और इस खिलाड़ी से पहले कोई भी यह कमाल नहीं कर पाया. यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत अब तक कुल मिलाकर 6 शतक लगा चुके हैं. इसमें से पांच शतक उन्होंने एशिया के बाहर जाकर लगाए हैं. ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में, द ओवल में, सिडनी में, केपटाउन में और बर्मिंघम में शतकीय पारियां खेली हैं.
पंत से पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर यह कारनामा नहीं कर सका. एशिया के बाहर जाकर राहुल द्रविड़, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, अजय यात्रा और विजय मांजरेकर ने केवल एक शतक लगाया. हालांकि राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की धरती पर वनडे में शतक लगाया था. लेकिन पंत ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारियां खेली हैं भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज.