वो विदेशी जिसने ताजमहल में किया था अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज, नाम जानकर होगी हैरानी

विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है. इन क्रिकेटरों की पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. आज हम आपको उस विदेशी क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने ताजमहल में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था.
हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डी विलियर्स की. एबी डी विलियर्स को लोग 360 डिग्री के नाम से भी बुलाते हैं. अब डी विलियर्स क्रिकेट टीम पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं. एबी डी विलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डी विलियर्स है. डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. डिविलियर्स को दुनिया का बेहतरीन क्रिकेटर माना जाता है.
डी विलियर्स बहुत ही रोमांटिक भी है. डी विलियर्स को भारत से बहुत ज्यादा प्यार है उनकी प्रेम कहानी का एक हिस्सा भारत से भी जुड़ा हुआ है. दरअसल डी विलियर्स ने अपनी गर्लफ्रेंड डेनियल को प्रपोज करने के लिए ताजमहल को चुना था. उस समय वह आईपीएल खेल रहे थे. डी विलियर्स ने ताजमहल में ही डेनियल को प्रपोज किया. डी विलियर्स को गिटार बजाने और गाना गाने का भी शौक है. इसके अलावा वो चैरिटी का काम भी करते हैं.