विदेश में नहीं बल्कि भारत में ही जन्मा था सबसे पहले 100 टेस्ट मैच खेलने वाला क्रिकेटर, बनाए थे कई बड़े रिकॉर्ड

विश्व क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जिन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्होंने किसी और देश में जन्म लिया, जबकि वो किसी और देश की ओर से क्रिकेट खेले. आज हम आपको सबसे पहले 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जन्म भारत में हुआ था.
हम बात कर रहे हैं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे की. वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे. कॉलिन कॉउड्रे का जन्म 24 दिसंबर, 1932 को भारत में मद्रास प्रेसिडेंसी में हुआ था. उस समय भारत पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था. हालांकि बाद में कॉलिन कॉउड्रे अपने देश लौट गए. यहीं से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया और 40,000 से ज्यादा रन बनाए.
कॉलिन कॉउड्रे ने पहला टेस्ट मैच 1954 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. कॉलिन ने 1954 से 1975 तक इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 7624 रन बनाए. आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉलिन कॉउड्रे अपने 100वें मैच में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ करवाया था. उन्होंने पहली पारी में शानदार 104 रनों की पारी खेली थी.
कॉलिन कॉउड्रे ने अपने समय में 6 और अन्य देशों के खिलाफ भी शतक लगाए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. कॉलिन कॉउड्रे 1986 में क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था एनसीसी के अध्यक्ष भी रहे. वह 1989 से 1993 तक आईसीसी के चेयरमैन भी रहे. 4 दिसंबर 2000 को उनकी मृत्यु हो गई.