भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, अब शिखर-द्रविड़ ने भी मोड़ लिया मुंह

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने केवल 3 रनों से जीता. इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने एक स्टार प्लेयर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. जबकि यह खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है. शिखर धवन से पहले रोहित शर्मा ने भी इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर नजरअंदाज किया था.
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हैं. ईशान किशन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ओपनिंग के प्रबल दावेदार थे. लेकिन शिखर धवन ने उन्हें नजरअंदाज किया. वह अकेले दम पर ही मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं. इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ने भी उन्हें नजरअंदाज किया था, जिससे उनका करियर खतरे में नजर आ रहा है.
ईशान किशन भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 88 रन बनाए हैं. टी-20 में भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. लेकिन अब कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं और बेंच पर बैठे-बैठे ही उनकी प्रतिभा बर्बाद हो रही है. ईशान किशन को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था और इसी के साथ वह आईपीएल के सबसे में खिलाड़ियों में से एक हो गए. ईशान किशन रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.