लगभग खत्म हो गया था इन खिलाड़ियों का करियर, लेकिन रोहित शर्मा ने बना दिया मैच विनर

रोहित शर्मा को जब से भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है, भारत लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी रोहित की कप्तानी में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. भारत लगातार मैच जीत रहा है. कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया था. लेकिन इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने मैच विनर बना दिया.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार का करियर एक समय खत्म होने की कगार पर नजर आ रहा था. वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. लेकिन रोहित के कप्तान बनते ही भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी भी हो गई और वह फॉर्म में भी वापस लौट आए. अब भुवनेश्वर कुमार कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने 2019 विश्व कप के बाद पीठ की सर्जरी करवाई थी और लंबे समय तक वह परेशानी से जूझते रहे. इस वजह से हार्दिक पांड्या 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से लंबे समय तक बाहर रहे. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक पांड्या अच्छा खेल दिखा रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी हार्दिक ने कमाल की गेंदबाजी की और बल्ले से भी खूब धमाल मचाया.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत अक्सर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो जाते थे. लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ऋषभ पंत भी जिम्मेदारी समझने लगे हैं. ऋषभ पंत ने हाल ही में एक वनडे मैच में 125 रन की नाबाद पारी खेली और वह अब मैच विनर साबित हो रहे हैं.