भारत के वो बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए जड़े खूब छक्के और दिलाई टीम को जीत

कई बार ऐसा होता है जब अंतिम ओवरों में टीम के हाथ से मैच निकलने लगता है. लेकिन कोई खिलाड़ी आकर तूफानी पारी खेल जाता है और अपनी टीम को जीत दिला देता है. आज हम आपको भारत के उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने वनडे में निचले क्रम में आकर तूफानी बल्लेबाजी की और चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दी.
यूसुफ पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का नाम इस सूची में शामिल है. यूसुफ पठान ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए वनडे मैच में कमाल किया था. उन्होंने अपनी पारी में तीन-तीन छक्के लगाकर टीम इंडिया को हारे हुए मुकाबले में जीत दिला दी थी.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऐसा ही कमाल किया था. उन्होंने 2005 में जिंबाब्वे के विरुद्ध मैच में सातवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी की थी और तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया था.
अक्षर पटेल
इस सूची में अक्षर पटेल का नाम भी शामिल हो गया है. अक्षर पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में खेले गए एक मुकाबले में सातवें नंबर पर आकर 35 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और 4 छक्के लगाए और अपनी टीम को हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई.