दुनिया का वो बल्लेबाज जिसने अपने देश के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन-शतक-अर्धशतक और लगाए खूब चौके-छक्के

आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नाम आपने खूब सुना होगा. पिछले 2 सालों में उन्होंने क्रिकेट में अपना रुतबा अलग ही बना लिया है. उन्होंने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह आयरलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन, सर्वाधिक स्कोर, सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा चौके और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है.
पॉल स्टर्लिंग ही आयरलैंड के लिए यह सब कमाल करने वाले खिलाड़ी हैं. वह 31 साल के हो चुके हैं और उन्होंने आयरलैंड के लिए वो रिकॉर्ड बनाए हैं, जो शायद कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाएगा और आने वाले कुछ समय में तो उनके ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही नजर आता है. पॉल स्टर्लिंग तो विराट कोहली को चुनौती दे रहे हैं. जिस अंदाज में विराट कोहली भारत के लिए बल्लेबाजी करते आए हैं, वैसा ही कुछ पॉल स्टर्लिंग कर रहे हैं.
वह अपने देश के लिए 138 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5172 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन का रहा है. वनडे में वह 13 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं. जबकि उन्होंने 556 चौके और 119 छक्के भी लगाए हैं. टेस्ट की बात करें तो वह केवल तीन ही मैच खेल पाए हैं और टी-20 में भी उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. स्टर्लिंग ने वनडे में शतक छोटी-मोटी टीमों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ लगाए हैं.