दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से लगी गेंद और फील्डर ने लपक लिया कैच, अंपायर ने एक बल्लेबाज को दिया आउट, देखें मजेदार वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसे हैरान करने वाले नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिन पर भरोसा नहीं होता है. आपने बल्लेबाजों को कैच आउट होते हुए देखा होगा. कई बार ऐसा भी हुआ है जब एक फील्डर कैच छोड़ देता है और दूसरा लपक लेता है. लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान जो नजारा देखने को मिला, उससे सबके होश उड़ गए. यह नजारा देखने के बाद तो आप बस इतना ही कह सकते हैं कि किस्मत खराब हो तो कुछ भी हो सकता है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बहुत अनोखा नजारा देखने को मिला. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे थे. जैक लीच पारी का 56वां ओवर फेंकने आए. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर निकोल्स ने आगे निकल कर सीधा शॉट खेला और गेंद नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल के बल्ले पर जा लगी और हवा में उछल गई.
Rare dismissal. Remember Andrew Symonds getting out in a similar fashion in an ODI v Sri Lanka pic.twitter.com/eifbCJBDMf
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) June 23, 2022
Rare dismissal. Remember Andrew Symonds getting out in a similar fashion in an ODI v Sri Lanka pic.twitter.com/eifbCJBDMf
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) June 23, 2022
गेंद को फील्डर एलेक्स लीस ने कैच कर लिया और अंपायर ने निकोल्स को आउट दे दिया. एमसीसी के नियम के मुताबिक, अगर बॉल किसी विकेट, एक अंपायर, एक फील्डर, एक रनर या दूसरे बल्लेबाज से लगती है और कोई फील्डर उसे कैच करता है तो बल्लेबाज को कैच आउट करार दिया जाएगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं.