भारत के पहले T20 मैच में ऐसी थी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जाने कहां हैं सभी खिलाड़ी

T20 की शुरुआत 2005 में हुई थी. लेकिन भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में खेला था. उस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे. भारतीय टीम ने इसके बाद 2007 में धोनी की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले T20 मैच में खेलने वाले खिलाड़ी आज कहां है.
भारत के पहले टी-20 मैच में ऐसी थी प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम जब अपना पहला टी-20 मैच खेलने उतरी थी तो वीरेंद्र सहवाग ने कप्तानी की थी. वीरेंद्र सहवाग के अलावा प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत आगरकर, एस श्रीसंत शामिल थे. इन 11 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. दिनेश कार्तिक ही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.
भारतीय टीम अपने पहले T20 मैच में टॉस हार गई थी. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से 4 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया था. उस मुकाबले में भारत की तरफ से दिनेश मोंगिया ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे और जहीर खान और अजित अगरकर 2-2 विकेट निकालने में कामयाब रहे थे.