बीते एक साल में T20 में इन 9 जोड़ियों को आजमा चुकी है टीम इंडिया, अब कोच और कप्तान की रणनीति पर उठने लगे हैं सवाल

वर्तमान में भारतीय टीम पूरी तरह से बदलाव के दौर से गुजर रही है. राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया है और वही रोहित शर्मा भारतीय टीम के नए कप्तान है. कई चीजें बदल गई हैं. अब तक भारतीय टीम 8 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुकी है. इस साल अब तक भारतीय टीम 8 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुकी है. वहीं पिछले 1 साल में भारतीय टीम 9 ओपनिंग जोड़ियों के साथ मैदान पर उतरी है. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्बिनेशन काफी गड़बड़ा रहा है. अब राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर भी काफी सवाल उठ रहे हैं.
भारतीय टीम के नियमित ओपनर रोहित शर्मा है. लेकिन दूसरी साइड़ का खिलाड़ी बदलता रहता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सभी को ऐसा लग रहा था कि पंत रोहित के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. लेकिन सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग के लिए आते देख सभी हैरान रह गए. इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे थे. जब कुछ समय बाद केएल राहुल फिट होकर आएंगे तो वह भी ओपनिंग के लिए उतरेंगे. ऐसे में भारतीय टीम का कॉन्बिनेशन फिर से बिगड़ जाएगा.
आयरलैंड दौरे पर दीपक हुड्डा भी ओपनिंग कर चुके हैं. ईशान किशन भी कई बार T20 में ओपनिंग कर चुके हैं. रोहित शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन के साथ भी कर चुके हैं. भारतीय टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन की जोड़ी को भी ओपनिंग में अपनाया जा चुका है. अब कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर इस पर सवाल भी उठा रहे है. उनका कहना है कि इससे टीम का संतुलन बिगड़ रहा है. राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं कि अलग-अलग कप्तानों के साथ काम करना काफी मुश्किल है. मैनेजमेंट को यह चीजें समझनी चाहिए.