T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव करेंगे ओपनिंग! केएल राहुल का विकल्प हैं ये 6 खिलाड़ी

केएल राहुल चोटिल होने की वजह से समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे है. वह इस साल कोई भी अंतरराष्ट्रीय T20 मैच नहीं खेल सके हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह T20 सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को ओपनिंग के लिए उतारा गया, जिन्होंने 16 गेंदों में 24 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम इस मुकाबले को 68 रन से जीतने में कामयाब रही.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप होना है और केएल राहुल के विकल्प के रूप में भारतीय टीम मैनेजमेंट ओपनर बल्लेबाज ढूंढ रहा है. अब तक 6 खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. ओपनर बल्लेबाज के विकल्प के रूप में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, दीपक हुडा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा चुका है. यानी 6 खिलाड़ी केएल राहुल का विकल्प बन सकते हैं.
ईशान किशन 13 टी20 मैचों में तीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड ने 6 मैचों में 1 और संजू सैमसन ने दो मैच में एक अर्धशतक लगाया है. दीपक हुड्डा भी एक मैच में नाबाद 47 रन बना चुके हैं. वहीं पंत ने दो मैचों में 27 और सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में 24 रन बनाए. यानी ईशान किशन सबसे सफल रहे हैं. केएल राहुल की बात करें तो T20 में उनका रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. आईपीएल 2022 में उन्होंने 2 शतकों की मदद से 600 से ज्यादा रन बनाए थे. ऐसे में वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.