ICC T20 रैंकिंग में बाबर आजम से केवल दो कदम पीछे हैं सूर्यकुमार यादव, चुकता करेंगे विराट और रोहित का हिसाब

आईसीसी द्वारा समय-समय पर रैंकिंग जारी की जाती है. हाल ही में आईसीसी ने T20 रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने तीन पायदान की छलांग लगाई है और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्य कुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव 816 रैंकिंग पर है. जबकि बाबर आजम 818 रैंकिंग पर है. अब वह बाबर आजम से केवल 2 अंक पीछे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में वो 111 रन बना चुके हैं. आईसीसी द्वारा जारी T20 रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 16 पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सभी तीनों मैच में अर्धशतक जड़े थे
जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट खेले और जमकर गेंदबाजों की धुनाई की. हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. इसके बावजूद भी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की बदौलत शानदार जीत हासिल की.