इस भारतीय बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे रफ्तार के सौदागर ब्रेट ली

विश्व क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गेंदबाज रहे, जिनकी घातक गेंदों का सामना करना हर बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता था. जब भी घातक गेंदबाजों की बात की जाती है तो सभी के मन में सबसे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम आता है. ब्रेट ली ने अपनी धारदार गेंदबाजों से कई बल्लेबाजों को परेशान किया और उनका करियर भी खत्म कर दिया था. ब्रेट ली के आगे बल्लेबाजी करने से बड़े-बड़े बल्लेबाज डरते थे. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी की ब्रेट ली भी एक भारतीय गेंदबाज को गेंदबाजी कराने से डरा करते थे.
हम बात कर रहे हैं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की. खुद ब्रेट ली ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. ब्रेट ली ने कहा कि उनके करियर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कोई था तो वह है सचिन तेंदुलकर. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुद माना कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कराना उनके लिए काफी मुश्किल था. क्योंकि तेंदुलकर के पास बल्लेबाजी की बेहतरीन तकनीक थी, जिसे आज भी बल्लेबाज देखकर सीख सकते हैं.
यह सब बातें ब्रेट ली ने शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए की. इस दौरान शोएब अख्तर ने उनसे पूछा था कि दुनिया में कौन-सा बल्लेबाज वो गेंदबाजी नहीं कराना चाहते थे. इस सवाल के जवाब में ब्रेट ली ने कहा- मैं सचिन को गेंदबाजी करने से नफरत करता था. क्योंकि वह बहुत अच्छे थे. बता दें कि सचिन और ब्रेट ली अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी थे.