MI बनाम CSK मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि BCCI पर भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, कह दी इतनी बड़ी बात

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला गया था, जिसमें एक बड़ा विवाद देखने को मिला. इस मैच के दौरान चेन्नई के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल नहीं कर सके. जबकि चेन्नई की टीम के पास डीआरएस मौजूद था.
डेवोन कॉनवे के पैड पर डेनियल सैम्स की गेंद जा लगी जिसके बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. लेकिन चेन्नई के पास डीआरएस था और कॉनवे डीआरएस नहीं ले सके, क्योंकि पावर कट की वजह से बिजली की समस्या थी. ऐसे में कॉनवे बिना डीआरएस लिए ही 0 रन बनाकर आउट हो गए. इस विवाद को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बीसीसीआई पर भड़क गए.
उन्होंने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा- पावर कट की वजह से डीआरएस का इस्तेमाल नहीं हुआ, ये हैरानी वाली बात है. आईपीएल जैसी बड़ी T20 लीग में जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जेनरेटर का इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर को चलाया जा सकता है और डीआरएस का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
अगर पावर कट होता है तो जेनरेटर का इस्तेमाल क्या सिर्फ लाइट्स के लिए होता है, ब्रॉडकास्टर्स के लिए नहीं. मैं हैरान हूं. अगर मैच हो रहा है तो DRS का इस्तेमाल होना चाहिए. या फिर ये नियम बनाया जाए कि पूरे मैच में DRS नहीं होगा. इसका खामियाजा चेन्नई को भुगतना पड़ेगा. अगर पहले मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी करती तो मुंबई को भी काफी नुकसान होता.