किसी को है सांपों से प्यार तो कोई नहाता है बाघ के साथ, जानिए दुनिया के मशहूर खिलाड़ियों के अजीबोगरीब शौक

हर व्यक्ति के शौक अलग-अलग होते हैं. किसी को कुत्ते-बिल्ली पालना अच्छा लगता है, तो किसी को घूमना-फिरना. लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके शौक बहुत ही हैरान करने वाले हैं और इनके बारे में जानकर आप के तो होश ही उड़ जाएंगे.
मिकी मूर
मिकी मूर एनबीए के एक स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हें सांप पालने का बहुत ही शौक है. उनके घर में पांच सांप हैं, जिसमें दो अल्बिनो बर्मी अजगर भी है.
गिल्बर्ट एरेनास
गिल्बर्ट एरेनास एनबीए के स्टार क्रिकेटर हैं जिन्हें समुद्री प्राणियों को पालने का बहुत शौक है. उनकी देखरेख के लिए वह हर महीने पांच लाख से ज्यादा खर्च कर देते हैं.
माइक टाइसन
माइक टाइसन के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो अमेरिका के प्रोफेशनल बॉक्सर हैं. उन्होंने अपने घर में एक बाघ पाल रखा है जिसका नाम उन्होंने केन्या रखा था. माइक टाइसन तो उसके साथ नहाते भी थे.
डारनेल डॉकेट
डारनेल डॉकेट अमेरिकी फुटबॉल के खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्हें मगरमच्छ पालने का शौक है. कई बार उन्होंने मगरमच्छ के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की है.
रॉस ओहलेंडोर्फ
रॉस ओहलेंडोर्फ एमएलबी के खिलाड़ी रह चुके हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा लॉन्गहॉर्न पाल रखे हैं और उनके नाम भी रखे हुए हैं.