IPL 2022 में अब तक इन खिलाड़ियों ने खेली हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद, भारतीय भी लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2022 में अब तक 49 लीग मैच खेले जा चुके हैं. हर मैच के साथ टूर्नामेंट रोमांचक हो रहा है. मौजूदा सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश ही किया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर वो बल्लेबाज शामिल है, जिसने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. आज हम आपको आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
जोस बटलर
इस सूची में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर पहले नंबर पर आते हैं. जोस बटलर आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 158 डॉट गेंदे भी खेली हैं. यानी इन गेंदों में उन्होंने कोई रन नहीं बनाया.
फाफ डू प्लेसिस
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, जो टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं, इस सूची में दूसरे नंबर पर है. फाफ डू प्लेसिस आईपीएल के मौजूदा सीजन में 96 डॉट बॉल्स खेल चुके हैं.
केएल राहुल
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं. राहुल मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. लेकिन उन्होंने 94 खाली गेंदें निकाली हैं.
अभिषेक शर्मा
इस सूची में चौथे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं, जो अब तक आईपीएल 2022 में 90 डॉट गेंद खेल चुके हैं.
केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 88 डॉट गेंदें खेली है.